थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा दिनांक 18.09.2025 को थाना क्षेत्र के जलालपुर में लाठी-डंडे से मारपीट व फायरिंग की घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, कब्जे से अवैध तमंचा बरामद दिनांक 18/19.09.2025 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लोहिया नगर मय पुलिस टीम के वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फायरिंग की घटना के संम्बन्ध वांछित अभियुक्तगण 1.आसिफ पुत्र रियाजुद्दीन नि0 258/2 काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 20 वर्ष, 2.इमरान पुत्र इरफान नि0 एल 680 लोहियानगर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 22 वर्ष, 3.नईम पुत्र रियाजुद्दीन नि0 258/2 काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 21 वर्ष, 4.जुबैर पुत्र मौ0 शरीफ नि0 एल 116 लोहियानगर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 20 वर्ष, 5.साकिब पुत्र सलीम नि0 के-1021 लोहियानगर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारशुदा अभियुक्त साकिब पुत्र सलीम नि0 के-1021 लोहियानगर थाना लोहियानगर मेरठ उम्र 24 वर्ष द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी के दौरान अभियुक्त साकिब उपरोक्त तमंचा निकालकर भागा और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त साकिब उपरोक्त के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । घायल को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना लोहिया नगर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । घटना का विवरणः- दिनांक 18.09.2025 में गिरफ्तार अभियुक्त साकिब पुत्र सलीम नि0 के-1021 लोहियानगर थाना लोहियानगर मेरठ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर फायरिंग की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना लोहियानगर पर मु0अ0स0 553/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/118(1)/115(2)/131/351(2) बीएनएस किया गया था । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*1.साकिब पुत्र सलीम नि0 K-1021 लोहिया नगर थाना लोहिया नगर मेरठ *(घायल)*2.नईम पुत्र रियाजुद्दीन नि0 काजीपुर थाना लोहिया नगर मेरठ ।3.इमरान पुत्र इरफान नि0 L-BLOCK लोहिया नगर थाना लोहिया नगर मेरठ ।4.जुबैर पुत्र मोहम्मद शरीफ नि0 L-BLOCK लोहिया नगर थाना लोहिया नगर मेरठ ।5.आसिफ पुत्र रियाजुद्दीन नि0 काजीपुर थाना लोहिया नगर मेरठ *बरामदगी का विवरण-*एक अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद होना । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*1.प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र, थाना लोहियानगर, मेरठ2.व0उ0नि0 सुदीश सिंह सिरोही थाना लोहियानगर, मेरठ3.उ0नि0 राहुल कुमार थाना लोहियानगर, मेरठ4.उ0नि0 अमित मलिक थाना लोहियानगर, मेरठ5.उ0नि0 सौरभ सिंह थाना लोहिया नगर मेरठ 6.उ0नि0 संदीप कुमार थाना लोहियानगर मेरठ 7.उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना लोहियानगर मेरठ 8.है0का0 1557 मोहित कुमार थाना लोहियानगर, मेरठ9.है0का0 280 राज कुमार थाना लोहियानगर, मेरठ10.है0का0 575 अरविंद कुमार थाना लोहियानगर, मेरठ11.है0का0 150 ओपेन्द्र सिंह थाना लोहियानगर, मेरठ
