10 वें *आयुर्वेद दिवस* के अन्तर्गत मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 19/09/25 को एक विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मेरठ डॉक्टर संजीव कुमार के कुशल दिशा-निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ऋतु सांगवान द्वारा भूड़बराल मेरठ में *मोटापे के लिए आयुर्वेद आहार* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उचित आहार-विहार एवं दिनचर्चा एवं रात्रि रात्रिचर्या तथा मोटापा घटाने में मोटा अनाज एवं श्री अन्न की उपयोगिता विषय पर जानकारी दी गई। संगोष्ठी में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार जी ने बताया कि 23 सितंबर को इस बार आयुर्वेद दिवस का पूरे भारत में आयोजन किया जाएगा इस बार आयुर्वेद दिवस की थीम रखी गई है “आयुवेद जन जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए” विषय रखा गया है जनपद मेरठ के सभी आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के द्वारा आयुर्वेद दिवस के संबंध में साप्ताहिक प्रोग्राम भी आयोजित किए जा रहे हैं जिससे जन सामान्य को आयुर्वेद चिकित्सा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर एक चिकित्सा कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रदान की गई जिसमें 50 महिलाएं एवं 45पुरुष रोगियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।
