अमित कम्बोज संवाददाता मवाना।
आज मंगलवार मवाना रोड स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आग से सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को आग लगने की स्थिति में फायर सिलेंडर का सही तरीके से प्रयोग कर आग बुझाने की विधि सिखाई गई। प्रशिक्षकों ने छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए आग बुझाने की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया तथा उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में सिलेंडर का उपयोग करके अभ्यास भी करवाया। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण में भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया। संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान ने बताया कि कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस तरह के सुरक्षा प्रशिक्षण से छात्रों में आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।इस अवसर पर संस्थान के सचिव पुखराज काकरान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक भी मौजूद रहे और उन्होंने छात्रों को सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विजय राज काकरान ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का आश्वासन दिया।
